Govt. Primary School Teun/ Tyun, Division 2 Kullu - राजकीय प्राथमिक पाठशाला, तिऊन, खण्ड II कुल्लू !

Arjun Dev
By -
0
Government Primary School Teun/Tyun. Division 2 Kullu.


राजकीय प्राथमिक पाठशाला, तिऊन, खण्ड II कुल्लू !

राजकीय प्राथमिक पाठशाला Teun Village.
Teun और समालांग  लूग घाटी में पर्ने वाले लूग घाटी के आखिरी गांव हैं !
यह गांव बहुत प्रसिद्ध है जिसका प्रमुख कारण है यहाँ का मंदिर ! यहाँ पर माता पुमणि का मंदिर है ! लोग यहाँ माता के दर्शन करने के लिए दूर-दूर ये यहां आते हैं ! यहाँ पहुँचने के लिए आपको बहुत पैदल सफर करना पड़ेगा क्यूंकि आप गाडी से सिर्फ ग्रामग गांव तक ही आ सकते हो जो की कुल्लू(ढालपुर) से लगभल २० किलोमीटर से डोर है और उसके बाद आपको लगभक २ घंटे और ३० मिनट्स तक का सफर आपको पैदल की तय करना है ! इस २ १/२ घंटे के सफर में आपको नदी देखने को मिलेगी और  गांव के लोग और उनका रहन-सहन ! यकीन मानिये ये सफर अवश्य की बहुत रोमांचक भरा है और अगर आप भी इसका आनंद लेना चाहते हैं तो आपको अवशय ही काम से kaम एक बार इस सफर के निये जाना चाहिए !

Other posts:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!