Bijli MahaDev - Where Divinity Meets Nature's Splendor - बिजली महादेव - खराहल घाटी | TravellingPhone | Spirituality

Bijli MahaDev - बिजली महादेव (खराहल वैली )

!! जय बिजली महादेव !!

Bijli Mahadev image
Bijli MahaDev - Kharahal, Kullu Valley.

English:
Bijli Mahadev: Where Divinity Meets Nature's Splendor

Nestled in the breathtaking hills of Kullu Valley, Bijli Mahadev stands tall as a majestic testament to faith and natural beauty. This ancient temple, perched at an altitude of 2,460 meters, draws pilgrims and nature lovers alike.

Legend has it that the Shiva Linga inside the temple is struck by lightning periodically, shattering it into pieces. Devotees gather to witness the divine event and witness the priest's mystical ritual of restoring the Linga. The sight is awe-inspiring, leaving visitors in a state of reverence.

Beyond the spiritual significance, Bijli Mahadev offers panoramic vistas of the surrounding Himalayan ranges. The trek to the temple, through lush forests and verdant meadows, adds to the allure. At the summit, one is rewarded with breathtaking views, providing a moment of tranquility and connection with nature.

Bijli Mahadev is not merely a temple; it is a testament to the harmonious coexistence of spirituality and the natural world. Whether you seek divine blessings, seek solace in nature, or wish to immerse yourself in the cultural tapestry of Kullu, a visit to Bijli Mahadev is an experience that will leave an everlasting impression.

Hindi:
       हर १२ साल में एक बार शिव लिंग पे बिजली गिरती है और शिवलिंग ४ टुकड़ों में टूट जाता है और अगले दिन शिव लिंग पूरा जुड़ा हुआ मिलता है. ऐसा भी मन जाता रहा है की यहाँ के पुजारी उन शिव लिंग के टुकड़ों को लता है । यह जगह समुद्र स्तर से 2450 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। थकान की वजह से कभी कभी इस जगह पर सांस लेना मुश्किल हो सकता है । 


Trekking Itinerary : Bijli Mahadev to Naggar trek.

बिजली महादेव का अपना ही महत्व व इतिहास है। माना जाता है की बिजली महादेव का पहाड़ एक सांप यानी नाग का रूप है । जैसे ही भगवान् शिव ने उस सांप का वध किया वो सांप इस पहाड़ में तब्दील हो गया । मान्यता है की इस नगर में कुलंत नाम का राक्षस होता था । भोलेनाथ के इस शिव लिंग के अस्तित्व में आने से ही कुल्लू अस्तित्व में आया । ऐसी मान्यता है की इस नगर में कुलान्त नाम का राक्षस था जो की रूप बदलने में भी माहिर था और बहुत ही शक्तिशाली राक्षस था कुलान्त ने अजगर का रूप इसलिए धारण किया था की इस घाटी में रहने वाले लोग इस घाटी को छोड़ दें और उसका पूरी घाटी में अकेले का राज हो । और उसने व्यास नदी का पानी रोकने के लिए इसमें कुंडली मार के बैठ गया । इसके पीछे उसका उद्देश्य यह था कि यहां रहने वाले सभी जीव-जंतु पानी में डूब कर मर जाएं । यह देखकर भगवान् भोलेनाथ क्रोधित हुए और वो जानते थे की अगर क्रोध में उन्होंने अजगर को मार दिया तो अजगर के साथ यहाँ के लोग भी मर जायेंगे । इसलिए भगवान् भोलेनाथ अजगर के पास पहुंचे और उसके कान में कहा की उसकी पूंछ में आग लग गयी है और जैसे ही वो पीची मुड़ा तो भोलेनाथ ने कुलान्त पर त्रिशूल से वार कर दिया और कुलान्त यही पर मारा गया । कुलान्त के मरते ही उसका शरीर एक विशालकाय पहाड़ के रूप में तब्दील हो गया और उसका शरीर धरती के जितने क्षेत्र में फैला था वो पूरा का पूरा क्षेत्र पर्वत में परिवर्तित हो गया । और आज उसी पर्वत पर भगवान् शिव का ये मंदिर मौजूद है जिसे बिजली महादेव के नाम से जाना जाता है । यह भी मान्यता है की भोलेनाथ लोगों को बचाने के लिए इस बिजली को अपने ऊपर गिरवाते हैं। इसी वजह से भगवान शिव को यहां बिजली महादेव कहा जाता है। यह मंदिर खराहल घाटी की छोटी पर स्तिथ है और हर मौसम में दूर-दूर से लोग यहाँ बिजली महादेव के दर्शन करने आते हैं। 

कुल्लू का पुराना नाम कुलान्त-पीट है ! जिसका अर्थ है संसार की सभ्यता का अंतिम पड़ाव !

The name Kullu derives from the word "Kulant Peeth", meaning "End of the habitable world".

Mahadev image © Arjun Dev
Bijli Mahadev Temple.
कुलान्त से ही कुलूत और इसके बाद कुलूत से घाटी का नाम कुल्लू पड़ा.

View from Bijlimahadev.
The first snowfall of this season 2020-21 happened at midnight of 15th-NOV-2020.


 Name  Bijli Mahadev
 Place  Sacred (Hindu Temple)
 Location  On the top of Khrahal valley in Kullu
 Bus Timing  8:00 AM from Bijli Mahadev and 7:00 PM from Kullu to Bijli Mahadev(Buses at 45 minuets of gap except for Sunday)
 Highlights  Lord Shiva Temple, Bhandara in Sawan Month.
 Summary  Bijli Mahadev Temple is located at an altitude of about 2,460M in the Kharahal Valley of district Kullu. A panoramic view of Kullu and Paravati valleys can be seen from here.

Similar posts:
Other posts: